जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने के बावजूद राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे वे छात्रों से संवाद तो नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित किया NSUI के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राहुल का संबोधन महज 12 मिनट में खत्म हो गया इस दौरान उन्होंने अंबेडकर की तस्वीर भी लहराई राहुल कार्यक्रम स्थल पर 15 मिनट रुके अब वे दरभंगा से पटना के लिए निकल चुके हैं !

राहुल ने कहा कि ’24 घंटे अत्याचार हो रहा है, आपके खिलाफ पेपर लीक हो रहा है, आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है सही तरीके से जातीय जनगणना होना चाहिए, 90 प्रतिशत आबादी के लिए इस देश में कोई रास्ता नहीं है सीनियर ब्यूरोक्रेसी में आपके लोग जीरो, डॉक्टर में आपके कितने लोग..जीरो, एजुकेशन सिस्टम में आपके कितने लोग जीरो, मेडिकल सिस्टम के मालिकों को देखो तो जीरो !
RPSC पर भ्रष्टाचार के आरोप! बेनीवाल बोले – ये तो बस शुरुआत है, और भी सबूत दूंगा
मनरेगा की लिस्ट देखो तो सारे के सारे लोग आपके हैं मजदूरों की लिस्ट निकालो तो आपके लोगों से भरी पड़ी है सारा का सारा धन और ठेकेदारी 8-10 प्रतिशत लोगों के हाथों में जाता है आपको इधर-उधर की बात सुनाकर ध्यान भटका दिया जाता है लेकिन आपको एक साथ खड़ा होना है बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन वे मुझे नहीं रोक पाई क्योंकि आप सभी की शक्ति मेरे पीछे है इसलिए दुनिया की कोई शक्ति नहीं रोक पाएगी !

लोकसभा में हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करनी पड़ेगी संविधान को माथे से लगाना पड़ेगा आपके दबाव से पीएम ने जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया लेकिन वो लोकतंत्र, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं यह अडानी-अंबानी की सरकार है !









































