गर्भवती महिलाओं को 5 लीटर देसी घी देने से जुड़ी बीजेपी के संकल्प पत्र की घोषणा को पूरा करने से जुड़े कांग्रेस विधायक मनीष यादव के सवाल पर जमकर वार-पलटवार हुए ! मंत्री के जवाब पर सवाल उठाते हुए मनीष यादव ने कहा कि संकल्प पत्र के आधार पर मैंने पूछा है आपने प्रक्रियाधीन होने का जवाब दिया है अभी कहीं भी पांच किलो घी नहीं दिया जा रहा ! किस तारीख तक 5 किलो घी मिल जाएगा और योजना के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा या नहीं?









































