जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में MA हिंदी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान ABVP की जोधपुर प्रांत मंत्री पूनम भाटी नकल करते पकड़ी गईं यह घटना सोमवार सुबह 7 से 10 बजे की परीक्षा पारी के दौरान हुई जिसने शहर में हड़कंप मचा दिया !

बता दें कि पूनम भाटी ने इस साल जनवरी में ABVP की प्रांत मंत्री का पद संभाला था और 2024 में गणतंत्र दिवस परेड में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं !
परीक्षा के दौरान डिप्टी सुपरिटेंडेंट राजश्री राणावत ने निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पूनम भाटी को मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया पूनम की कॉपी को जब्त कर नकल प्रकरण दर्ज किया गया घटना की सूचना मिलते ही ABVP के कुछ पदाधिकारी मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में जुट गए हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है !
गौसेवा से शुरू होता है मेरा दिन: डीग में बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा !
न्यू कैंपस केंद्र की इंचार्ज डॉ. सुशीला शक्तावत से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया सूत्रों के मुताबिक यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश में लगा है पूनम भाटी से भी उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया इस घटना ने यूनिवर्सिटी की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं !
NSUI के जिला अध्यक्ष बबलू सोलंकी और राष्ट्रीय प्रवक्ता पारस गुर्जर ने पूनम भाटी को ABVP के प्रांत मंत्री पद से हटाने की मांग की है उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना छात्र संगठन की छवि को धूमिल करती है यह मामला जोधपुर में छात्र राजनीति में नई बहस छेड़ सकता है !









































